आरबीआई ने करोड़ो किसानों को दिया उपहार
भारतीय रिजर्व बैंक ने फसल ऋण लेने वालों किसानों को आज बड़ी सहायता प्रदान की है. इस दौरान आरबीआई ने किसानों को सहायता देने के लिए एक विशेष योजना बनाई है इसके अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा बैंकों से फसल ऋण लेने वाले देश के करोड़ों किसानों को तीन माह का मोराटोरियम दिया है. आरबीआई ने आज साफ़ कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण से फसल लोन पर दिए गए तीन माह के मोराटोरियम का फायदा तो मिलेगा ही, इसके अतिरिक्त उन्हें तीन माह की समय-सीमा के लिए दंडात्मक ब्याज भी नहीं भरना होगा. इसके साथ ही उन्हें इंट्रेस्ट सबवेंशन स्कीम का भी फायदा मिलेगा. रिजर्व बैंक के माध्यम आज जारी एक पत्र में इसकी खबर दी गई है,
सभी बैंकों के प्रमुखों को भेजे गए इस पत्र में बताया गया है कि सरकार ने किसानों को विस्तारित समय-सीमा के दौरान भी ऋण की अदायगी करने पर इंट्रेस्ट सबवेंशन स्कीम का फायदा देने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत उन्हें ब्याज में 2 प्रतिशत की ढील मिलेगी. साथ ही उन्हें समय पर अदायगी करने पर 3 प्रतिशत का प्रोत्साहन भी मिलेगा. इसमें बताया गया है कि जो किसान 31 मई, 2020 या इससे पहले ऋण की अदायगी कर देते हैं, उन्हें यह फायदा मिलेगा.
RANJANA