आरबीआई ने आम लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान
आरबीआई ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर का वर्किंग डेज में 24 घंटे इस्तेमाल हो सकेगा. आपको बता दें कि नेफ्ट देश में बैंकों के जरिये फंड ट्रांसफर करने यानी एक से दूसरी जगह भेजने का आसान तरीका है. NEFT के जरिए एकट्ठा 50 हजार रुपये तक की राशि ट्रांसफर की जा सकती है. विशेष मामलों में यह सीमा बैंक बढ़ाई भी जाती हैं.
सूत्रों के मुताबिक, NEFT का इस्तेमाल वर्किंग डेज यानी जिस दिन बैंक में कामकाज होता है. सोमवार से शनिवार तक ही किया जा सकता है. लेकिन दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक में छुट्टी होती है. तब NEFT का इस्तेमाल नहीं हो पाता है. इसके लिए समय भी निर्धारित है. NEFT बैंक में कामकाज वाले दिन सुबह 8 बजे से शाम 6:30 बजे तक होती है.
POSTED BY
RANJANA