आरपीएसएफ की एक बटालियन को कोरस में बदला गया
पहली बार बिहार-झारखंड से कश्मीर घाटी तक ट्रेनों को आतंकवादी या नक्सली खतरों से बचाने के स्पेशलाइज्ड फोर्स ‘कोरस’ को लगाया गया है। देश में 3 स्थानों धनबाद, जम्मू-कश्मीर व पूर्वोत्तर में इनकी तैनाती की गई है। बता दे यह प्रोफेशनल कमांडो यूनिट है। इनका इस्तेमाल ट्रेनों में तैनाती से लेकर अन्य सकारात्मक कार्यों में किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, आरपीएसएफ की एक बटालियन को कोरस में बदला गया है। इसमें करीब 1200 जवान व अफसर हैं। यह विशेष यूनिफॉर्म के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट, ऑटोमेटिक हथियार व अन्य अतिरिक्त संसाधनों से लैस है।
RANJANA