आरएसएस प्रमुख ने निर्माणधीन सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र का लिया जायजा: पानीपत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पट्टीकल्याणा में बनाए जा रहे सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पहुंचे। श्री माधव जन सेवा न्यास द्वारा सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। जो करीब 24 एकड़ में है। बता दे वर्ष 2018 में 9 जून को संघ प्रमुख ने ही केंद्र के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी थी। संघ का ये उत्तर भारत में दूसरा बड़ा मुख्यालय होगा। जहां से न केवल देश की राजधानी दिल्ली पास है, बल्कि हरियाणा के अतिरिक्त पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश व जम्मू कश्मीर तक को आवरण किया जा सकेगा।
POSTED BY
RANJANA