आरएसएस नेता ने पाकिस्तानी पीएम पर कसा तंज
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारत को एक बताते हुए पार्टी नेता ने पाकिस्तान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘RSS केवल भारत के लिए है हमारी कोई शाखा दुनिया में कहीं नहीं है फिर पाकिस्तान क्यों नाराज है हमसे। इसका मतलब है कि वो अगर संघ से नाराज है तो भारत से भी नाराज है।’
आरएसएस ने कहा, ‘संघ और भारत एक हो गए हैं अब। हम भी यही चाहते थे हमें दुनिया एक ही समझे दो में न समझे। यह काम अच्छी ढंग से इमरान साहब ने किया है हमारे नाम को दुनिया में पहुंचा रहे हैं। हम उन्हें बधाई देते हैं। बिना कुछ करे धरे हमारा नाम दुनिया में पहुंचा रहे हैं। दुनिया को भी यह अहसास हो रहा है कि कुछ बात है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कहीं न कहीं आतंक के विरोध में है।‘ आरएसएस नेता ने पाकिस्तानी पीएम पर तंज कसते हुए कहा, ‘हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे अपनी इस वाणी को विराम न दें, बोलते रहें।’