आयुष्मान खुराना की बाला को मिल रहा जोरदार रिस्पॉन्स
आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर फिल्म बाला रिलीज हो गई है और फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसमे आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. वहीं मूवी के डायरेक्शन को शानदार बताया जा रहा है.
साथ ही जावेद जाफरी ने कहा- वैनिटी, कॉम्प्लेक्स और सोशल मीडिया के मौजूदा समय में बाला बहुत कुछ कहती और मनोरंजन करती है. शानदार ढंग से लिखा गया #NirenBhatt और #AmarKaushik द्वारा निर्देशित. शानदार कलाकारों के साथ. आयुष्मान खुराना ने शानदार अभिनय किया. जरूर देखें.
तो वहीँ एक यूजर ने लिखा- #OneWordReview BALA-CKBUSTER. ये फिल्म आयुष्मान खुराना की एक्टिंग, पावरफुल स्क्रिप्ट, टॉप लेवल का डायरेक्शन और सभी स्टार्स की अविश्वसनीय परफॉर्मेंस के मामले में बेस्ट फिल्मों में याद की जाएगी.
POSTED BY : KRITIKA