आयकर विभाग ने 3,300 करोड़ रु. के हवाला रैकेट का किया खुलासा: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि आयकर विभाग ने 3,300 करोड़ रु. के हवाला रैकेट का खुलासा किया है। यह दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे कुछ शहरों में फैला है। निर्माण क्षेत्र के बड़े कारोबारी समूहों से इसके तार जुड़े हैं। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना पर आयकर विभाग ने इस महीने की शुरुआत में 42 स्थानों पर छापेमारी की थी।
इसी दौरान सीबीडीटी ने कहा, “छापे की कार्रवाई सफल रही है। इसमें टैक्स चोरी के सबूत बरामद हुए हैं। कार्रवाई में बड़े कारोबारी समूहों, हवाला कारोबारियों और पैसे लाने-ले जाने वाले गिरोह का पता चला है। आयकर विभाग के छापे में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में काम कर रहे बड़े कारोबारी समूहों की मदद से फर्जी ठेकों और बिलों के जरिए, नगद रकम के हेर-फेर करने वाले पूरे तंत्र का खुलासा भी हुआ है।
POSTED BY
RANJANA