आयकर विभाग ने बीएमसी ठेकेदारों पर मारा छापा
महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने एक दिन पहले खुफिया जानकारी मिलने के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका के ठेकेदारों के 3 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है और वहीँ आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जिन ठेकेदारों पर आयकर विभाग ने छापा मारा, उन पर बीएमसी ने 2015-16 में 7 साल के लिए बैन लगा दिया था.
साथ ही बता दे आयकर विभाग का कहना है कि जिन ठेकेदारों के ठिकानों पर छापा मारा गया, उन पर 2015-16 में ही बीएमसी ने 7 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि करीब 10 दिन पहले प्रतिबंध की समयसीमा 7 साल से घटाकर 3 साल कर दिया गया, जिससे वे नए ठेके हासिल कर सकें. वहीँ आयकर विभाग को बृहन्मुंबई महानगर पालिका के लिए काम करने वाली सरकारी परियोजनाओं से भारी-भरकम रकम की वसूली की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आयकर विभाग ने छापेमारी की. साथ ही जानकारी के मुताबिक विभाग को 735 करोड़ रुपये की फर्जी एंट्री और फर्जी खर्च के सबूत मिले है.
POSTED BY : KRITIKA