आयकर विभाग को एक हजार से अधिक की कर चोरी का हुआ खुलासा
दिल्ली के बिजनेस हाउस पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को एक हजार से अधिक की कर चोरी का पता चला है। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई वीवीआईपी हेलिकॉप्टर से जुड़े हवाला सौदे को लेकर की थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि बिजनेस हाउस विभिन्न ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट और वित्तीय सेवाओं से जुड़ा था। यद्यपि उसने बिजनेस हाउस का नाम नहीं बताया।
इसी दौरान आयकर अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बिजनेस हाउस अलंकित ग्रुप है, जिसके देश के कई शहरों और दुबई में भी दफ्तर हैं। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कार्रवाई को लेकर कोई बयान नहीं आया है। अधिकारियों ने बताया कि छापे और जब्ती की कार्रवाई से बड़ी मात्रा में कर चोरी, हवाला लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ है।
POSTED BY
RANJANA