आयकर छापेमारी में 150 करोड़ की संपत्ति हुई उजागर: छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में आयकर छापेमारी में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित संपत्ति उजागर हुई है। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग, ईडी और अन्य एजेंसियों ने विश्वसनीय इनपुट के आधार पर रायपुर में एक साथ 25 ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की थी। वही, नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर घोटला हुआ है। इसके साथ ही फर्जी कंपनी के माध्यम से करोड़ों की हेराफेरी की गई। सभी ठिकानों से बड़ी मात्रा में जमीन और अन्य के दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नगदी जब्त की गई है। शराब, माइनिंग और रीयल एस्टेट कारोबारियों ने हर महीने करोड़ों का अवैध फंड अधिकारियों को दिया। आगे की जांच अभी जारी है और आंकड़ा बढ़ने का अनुमान बताया गया है।
RANJANA