आम लोगों की राजभवनों तक पहुंच आसान बनाई जानी चाहिए : रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आयोजित गवनर्स और लेफ्टिनेंट गवनर्स के दो दिवसीय 50 वें सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा. राज भवनों तक आम लोगों की पहुंच आसान बनाई जानी चाहिए। राजभवन इस प्रकार काम करें कि उनसे संवाद की प्रक्रिया दोनों-तरफ हो और वे राज्य के सभी अंगों का समुचित प्रतिनिधि का कार्य करें।
विचारने योग्य, है कि राज्यपाल और उपराज्यपाल के भवनों को राजभवन कहा जाता है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि गर्वनर का पद आम लोगों के लिए उस उपनिवेश संबंधी मानसिकता को संकेत करता है जिसमें पहुंचा ही नहीं जा सकता।
POSTED BY
RANJANA