आम लोगों की मुश्किलों को करें दूर, सामाजिक दूरी का पालन जरूरी: पीएम मोदी
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में डॉक्टरों की रक्षा को लेकर एक अहम अध्यादेश पास किया गया तो वहीं प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से भारत बंद के बाद के कामों की खबर ली. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रत्यक्ष संदेश दिया कि आम जनता की मुश्किलों को दूर करने का काम होना चाहिए.
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में कहा कि लॉकडाउन में आम लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए सभी आवश्यक फैसले लिए चाहिए, इसमें बिल्कुल देर नहीं होनी चाहिए. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सभी मंत्री इस बात का भी ख्याल रखें कि मंत्रालय में सामाजिक दूरी का पालन होता रहे.
RANJANA