आम बजट से सभी वर्गों की आशाएं और इच्छाये पूर्ण होंगी: सीएम जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि आम बजट से समाज के सभी वर्गों की आशाएं और इच्छाये पूर्ण होंगी। इस दौरान उन्होंने कर वितरण से हिमाचल के लिए 33 प्रतिशत बजट बढ़ाने के प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे राज्य में विकास की रफ़्तार और तेज होगी। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर बिना किसी विलंब के निवेश को आकर्षित करने के लिए ‘इन्वेस्टमेंट क्लीयरेंस सेल’ के गठन के प्रस्ताव को सराहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भावी उद्यमियों के साथ एक लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर पहले ही हस्ताक्षर किए हैं।
RANJANA