आमलकी एकादशी को करे भगवान विष्णु की पूजा
इस बार आमलकी एकादशी 6 मार्च को मनाई जाएगी. फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन आमलकी एकादशी मनाई जाती है, एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. आमलकी का अर्थ होता है आंवला. कहा जाता है, इस दिन भगवान विष्णु के के थूकने से ही आंवले के पेड़ की उत्पत्ति हुई थी. इसीलिए इस दिन भगवान विष्णु के रूप में आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है. इसी के साथ ही आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. आंवले के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का वास माना जाता है, माना जाता है कि जो भक्त आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना और आंवले के पेड़ की पूजा अर्चना करते हैं उन्हें पुण्यफल की प्राप्ति होती है. इस पूजा से पारिवार में भी सुख और प्रेम का माहौल बना रहता है.
RANJANA