आपसी दूरी और सफाई के साथ मनायें त्योहार: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्र के अलग-अलग भागों में मनाए जा रहे बोहाग बिहू समेत अन्य त्योहारों की मंगलवार को बधाई देते हुए भारतवासियों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए आपसी दूरी और सफाई के मानकों का पालन कर त्योहार मनाने का आग्र्रह किया है.
इस दौरान नायडू ने ट्वीट करते हुए कहा, आज देश के पृथक-पृथक भागों में मनाए जा रहे पारंपरिक त्यौहार, असम और अरूणाचल प्रदेश में बोहाग बिहू, बंगाल और त्रिपुरा में पोहेला बैशाख, तमिलनाडु में पुथांडु और केरल में विशू के लक्ष्य में भारतवासियों और सभी स्वजनों के सेहत और कुशल की संकल्प-शक्ति करता हूं.
RANJANA