आने वाले महीनों में निकलेगी बंपर भर्तियां
देश-भर में छाई मंदी के बीच राहत भरी खबर यह मिली है कि आने वाले महीनों में मिड लेवल पर भर्तियों में तेजी आएगी.
सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि आईटी/सॉफ्टवेयर, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, एफएमसीजी समेत अन्य क्षेत्रों में भर्तियों तेजी से आएगी. कंपनी ने सर्वेक्षण के नतीजों को बुधवार को जारी किया.
आपको बता दे सर्वेक्षण में शामिल 54 फीसदी रिक्रूटरों ने कहा कि वे मिड लेवल पेशेवरों की भर्तियां करने वाले हैं. यह उन पेशेवरों के लिए अच्छी खबर है, जिनके पास 3-6 साल का अनुभव है और जो वेतन और कौशल अवसरों को लेकर बेहतर अवसरों की तलाश कर रहे हैं
यही नहीं, सर्वेक्षण में शामिल आधे से अधिक रिक्रूटरों ने कहा कि वे देश के दक्षिणी भाग में उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं.