आधार कार्ड को लेकर नई सेवा हुई शुरू
आधार कार्ड कई कामों के लिए आज के समय में बहुत आवश्यक हो गया है. इसीलिए इसे बनाने वाली सरकारी संस्था UIDAI लगातार इससे जुड़ी अद्यतन सेवाएँ को बेहतर कर रही है. UIDAI अब आधार कार्ड धारकों को SMS के द्वारा भी कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराती है यानी आधार पर सेवाएं SMS सुविधा उन लोगों के लिए बहुत सहायक है, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या जो UIDAI वेबसाइट और m-Aadhaar ऐप का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. इसके द्वारा आप घर बैठे बिना इंटरनेट के अपने आधार को लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं.
RANJANA