आदित्य ठाकरे का संजय दत्त ने किया समर्थन
अभिनेता संजय दत्त ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. तो वहीँ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना प्रमुख आदित्य वर्ली विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. साथ ही महाराष्ट्र में सभी सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा. आदित्य चुनावी दंगल में उतरने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं.
तो वहीँ संजय दत्त ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे ”मेरे छोटे भाई की तरह हैं.” आगे कहा , ”वह बाला साहेब ठाकरे जी के वंश से आते हैं, जिन्होंने मेरा और मेरे परिवार का बहुत सहयोग किया और वह मेरे लिए एक पिता की तरह थे. मैं यह कभी नहीं भूल सकता.
POSTED BY : KRITIKA