आदित्य का कद CM की कुर्सी से कम नहीं – वरिष्ठ नेता संजय राउत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2019 में प्रचार के लिए शिवसेना जोर-शोर से जुट गई है. एक रैली के दौरान शिवसेना के वरिषठ नेता संजय राउत ने कहा कि चंद्रयान-२ तकनीकी खराबी के कारण भले ही चांद पर लैंड ना कर पाया हो, लेकिन हमारा सूर्ययान आदित्य ठाकरे मंत्रालय के छठवें माले में जरूर लैंड करेगा. उनका इशारा मुख्यमंत्री के दफ्तर की ओर था.
राउत ने बताया कि आदित्य ठाकरे का दूसरा नाम सूर्य है, जो बाला साहेब ठाकरे ने रखा था. राउत ने कहा कि हम चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेगें भी. ऐसे में आदित्य ठाकरे लिए उपमुख्यमंत्री का पद नहीं होगा.
राउत ने कहा कि आदित्य ठाकरे के लिए मुख्यमंत्री से नीचे का कोई पद नहीं हो सकता. बता दें कि आदित्य ठाकरे ने एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में कहा था कि हम जल्द ही किसी शिवसैनिक को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देखेंगे. राउत ने कहा कि आदित्य ठाकरे का राजनीति में आना समय और कार्यकर्ताओं की मांग है, कि वो राजनीति में आकर हमें मजबूत नेतृत्व दें.
POSTED BY
RANJANA