आतंकी संगठन अंसार गवाजतउल हिंद का हुआ सफाया: डीजीपी दिलबाग सिंह
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि आतंकी संगठन अंसार गवाजतउल हिंद का सफाया हो गया है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है। ये तीनों आतंकी संगठन अंसार गवाजतउल हिंद के थे। इस एनकाउंटर में कमांडर हामिद लल्हारी भी मार गिराया गया है। दिलबाग सिंह ने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय हैं और तीनों अंसार गवाजतउल हिंद के ही हैं।
बता दें कि इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जिन तीन आतंकियों को ढेर किया गया है उनके नाम नवीद ताक, हमीद लोन उर्फ हामिद लल्हारी और जुनैद भट्ट है। लल्हारी को मूसा के मारे जाने के कमांडर बनाया गया था।
POSTED BY
RANJANA