आतंकवाद भड़काने में इस्लामिक जिहाद कमांडर का था बड़ा हाथ: नेतन्याहू
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इज़रायली अभियान में मारा गया इस्लामिक जिहाद का कमांडर बहा अबु अल-अता गाजा पट्टी से होने वाली तमाम आतंकवादी घटनाओं के पीछे एक बड़ा हाथ था. साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक ‘टाइम बम’ था जिसे सुरक्षा कैबिनेट ने सर्वसम्मति से निष्क्रिय करने का फैसला किया.
इसी दौरान इज़रायल डिफेंस फोर्सेज और इज़रायल की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेत ने संयुक्त वक्तव्य में घोषणा की कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से मंजूर किए गए एक अभियान के तहत तड़के साढ़े चार बजे निशाना बनाकर किए गए हमले में बहा अबु अल अता (42) को मार गिराया गया.
POSTED BY
RANJANA