आतंकवाद को जो देश बढ़ावा दे रहे, उन्हें भी सबक सिखाने की जरूरत है: सीडीएस बिपिन रावत

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने रायसीना डायलॉग के दूसरे दिन के कार्यक्रम में कहा, “हमें आतंकवाद के खात्मे के लिए ठीक उसी तरह के प्रयास करने होंगे, जैसा अमेरिका ने 9/11 की घटना के बाद किया था। हम सबको इसके खिलाफ एक वैश्विक युद्ध शुरू करना होगा। आतंकवादियों को अलग-थलग करना होगा। जो देश इसे बढ़ावा दे रहें हैं, उन्हें भी सबक सिखाना होगा।”

इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा, “आतंकी गतिविधियां लंबे समय से जारी हैं वे उन्हें हथियार और धन मुहैया करा रहे हैं। इसके कारण हम आतंकवाद पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रहे, इसलिए हमें उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।”

 

POSTED BY – RANJANA

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *