आज होगी योगी की कैबिनेट बैठक, कई महत्वपूर्ण फैसलों को मिलेगी मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली प्रदेश कैबिनेट आज अहम फैसलों को मंजूरी देर सकती है। तो वहीँ इसमें सबसे प्रमुख यह है कि सरकारी खजाने से मुख्यमंत्री व मंत्रियों के वेतन पर आयकर अदा किए जाने की 28 वर्ष पुरानी व्यवस्था समाप्त करने के लिए कानून में संशोधन किया जा सकता है।
आपको बता दे मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के प्रस्ताव पर मंत्रियों के वेतन का आयकर सरकारी खजाने से भरने की वर्ष 1981 से चली आ रही व्यवस्था समाप्त करने का एलान किया था।
मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर अमल के लिए गोपन विभाग ने उत्तर प्रदेश मंत्री अधिनियम, 1981 (यथासंशोधित) में संशोधन संबंधी प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के विचार के लिए भेजा है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलनी तय मानी जा रही है। तो वहीँ इसके बाद मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों को मंत्री के रूप में मिलने वाले वेतन पर आयकर आम लोगों की तरह अपने पास से भरना पड़ेगा।
योगी सरकार सरकारी कामकाज में वित्तीय मितव्ययिता के लिहाज से इसे महत्वपूर्ण निर्णय के रूप में पेश करेगी।