आज होगी नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक, लिया जाएगा योजना पर फैसला
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नोएडा क्षेत्र में 20 हजार सस्ते मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन नोएडा में इसे लागू कराने के लिए नीतियां बनाने और कार्य योजना तैयार करने की जरूरत है। तो वाहन आपको बता दे की इस बाबत नोएडा प्राधिकरण ने शासन से पहले भी मार्गदर्शन की इच्छा जताई थी, लेकिन शासन से दिशानिर्देश नहीं मिलेे थे। लिहाजा, शुक्रवार को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस संबधी प्रस्ताव फिर रखा जा सकता है।
आपको बता दे की केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए सबका आवास मिशन का शुभारंभ 2015 में किया गया था तो वहीँ इसका समापन 2022 में होगा। मिशन के तहत आर्थिक पिछड़े वर्ग के लिए और निम्न आय वर्ग के लिए एलआईजी फ्लैट सस्ती दर पर उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख और राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाना है।