आज से घाटी में शुरू हुई पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं: जम्मू और कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों में पोस्टपेड मोबाइल सेवा सोमवार को शुरू हो गई है तो वहीँ अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 5 अगस्त से सभी मोबाइल और लैंडलाइन सेवाएं बंद कर दी गई थीं। साथ ही राज्य के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। बता दे लैंडलाइन पहले ही चालू हो चुकी है।
साथ ही कंसल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 99% इलाकों में आवाजाही पर प्रतिबंध हटा लिया गया है। जम्मू, लद्दाख और कुपवाड़ा में मोबाइल सेवाएं पहले ही शुरू हो गई हैं। वहीँ 16 अगस्त से प्रतिबंधों में धीरे-धीरे कमी की गई है वहीँ सितंबर के पहले सप्ताह तक अधिकांश प्रतिबंध हटा दिए गए थे।
posted by : kritika