आज भक्त मां लालिता की करे पूजा अर्चना
आज नवरात्रि की पंचमी तिथि को ललिता पंचमी व्रत है. आज भक्त मां लालिता की पूजा अर्चना करेंगे. देवी ललिता को त्रिपुर सुंदरी और षोडशी भी कहा जाता है. ललिता पंचमी का व्रत महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ भागों में रखा जाता है. भक्त इस दिन पूरे तन-मन-धन के साथ मां की आराधना करते हैं और उपवास रखते हैं . आइए जाने क्या हैं मां ललिता की महिमा और ललिता पंचमी व्रत से जुड़ी कुछ जरुरी बातें
बता दे देवी ललिता त्रिपुर सुंदरी, षोडशी को दसों 10 महाविद्याओं में से एक माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां ललिता की आराधना करने वाले भक्त धन, ऐश्वर्य, भोग और मोक्ष का भागी होता है. देवी ललिता मां काली का ही एक रूप हैं. धर्म ग्रंथों में इस बात का उल्लेख है कि प्रसिद्ध ऋषि दुर्वासा मां त्रिपुर सुंदरी के अनन्य भक्त थे.
POSTED BY
RANJANA