आज दिखी बाजार में फिर भरी गिरावट
आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन का शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ तो वहीँ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 503.62 अंक गिरकर 38,593.52 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.00 अंक गिरकर 11,440.20 पर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 हरे निशान और 37 लाल निशान पर बंद हुए। तो वहीँ आज सुबह सेंसेक्स 9.94 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 39,087.20 पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 23.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,564.85 पर खुला।