आज आएगा महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा पर फैसला
दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ओर से दिए गए महिलाओं को मुफ्त सफर के तोहफे पर सोमवार को मुहर लग सकती है तो वहीँ आपको बता दे दिल्ली परिवहन निगम की बोर्ड बैठक होने वाली है और ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा देने के प्रस्वात पर मुहर लग सकती है। दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी।
यहां पर बता दें कि महिलाओं के मुफ्त सफर को लेकर दिल्ली सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी तभी दिल्ली सरकार को डीटीसी की ओर से काफी पहले ही डिटेल रिपोर्ट मिल चुकी है। इस रिपोर्ट के मिलने के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारियों की ओर से कहा गया था कि बसों में मुफ्त सफर की योजना जल्द शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि डीटीसी में महिलाओं मुफ्त में टिकट दिए जाएंगे। इससे सरकार को पता चल सकेगा कि कितनी महिलाओं ने फ्री सफर किया है। इन टिकटों की एवज में सरकार डीटीसी को भुगतान करेगी। इस योजना को लागू करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) के सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाएगा।