आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या में हुई बढोतरी
आगरा में तब्लीगी जमात से जुड़े जमातियों के द्वारा कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसी के चलते 22 मामले के मुकाबले आज सुबह आंकड़ा 45 से अधिक पहुंच चुका है। कोरोना संक्रमित मामले एक ही दिन में दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। जो नए 25 मामले सामने आए हैं, वे तब्लीगी जमात से भाग लेकर लौटे या उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। कुल 220 से अधिक के नमूने लिए गए थे, इनमें से 24 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, आगरा में मरीजों की संख्या अब तक 40 से अधिक है, एक दिन में इतनी तेजी से बढ़े कोरोना के मरीजों ने आगरा में बड़ी समस्या को उत्पन्न दिया है। प्रशासन ने इन सभी को क्वारंटाइन कर रखा है, इसलिए संक्रमण दूसरों तक न फैले। साथ ही मस्जिदों में क्लीन अभियान चलाकर जमातियों की भी पहचान कर ली गई। वही, जमातियों के कोरोना संक्रमित निकलने पर उन संवेदनशील इलाकों को पूरी तरह से सील किया जा रहा है,
RANJANA