आईसीएमआर ने रैपिड टेस्ट किट पर दी सलाह
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने रैपिड एंटीबॉडी जांच को लेकर राज्य सरकारों को संशोधित दिशानिर्देश लागू किए है। इस दौरान आईसीएमआर ने राज्य सरकारों को लिखा है कि वह गुआंगझोउ वोंडफो और झुहाई लिवजोन डायग्नोस्टिक्स किट का प्रयोग न करें। बता दें कि भारत में चीन की इन दो कंपनियों ने करीब सात लाख रैपिड टेस्ट किट भेजी थीं, इनमें से कई किट्स में खराबी पाई गई थी।
आईसीएमआर ने इस विषय में कहा कि राज्यों को परामर्श दिया जाता है कि इन दोनों कंपनियों की टेस्ट किट का उपयोग न करें और इन किट को वापस इनके सप्लायर को भेज दें। वहीं, भारत सरकार ने रैपिड एंटीबॉजी टेस्ट किट के क्रय को लेकर कहा कि यह साफ़ किया जाता है कि आईसीएमआर ने इन किट की पूर्ति के संबंध में अभी कोई अदायगी नहीं की है।
RANJANA