आईएमसी-2019 : 30 देशों की 500 से ज्यादा कंपनी ने पेश किए उत्पाद
दिल्ली के एयरोसिटी में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2019 का कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने शुभारंभ करते हुए कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी इसी वर्ष होगी। आईएमसी-2019 में 30 देशों की 500 से ज्यादा कंपनी अपने उत्पाद पेश करने पहुंची हैं। तो वहीँ मोबाइल कांग्रेस में भारतीय पवेलियन भी लगा है। इसकी थीम स्टार्टअप और एस एमई रखी गई है। वहीँ करीब 56 कंपनियों ने भारतीय पवेलियन में अपने स्टॉल लगाए हैं। साथ ही इसमें केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों, राज्य सरकारों, राज्यों के स्टार्टअप और एस एमई समेत कई प्राइवेट भारतीय कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं।
बता दे आईएमसी में कनेक्टेड रोबोट को लेकर लोगों में उत्सुकता रही जिसमे रोबोट अपने साथ खड़ी मॉडल की हरकतों की नकल करता है। यह 5जी नेटवर्क पर होता है इसलिए दोनों साथ-साथ हरकतें करते नजर आते हैं।
वहीँ अब घर में स्पेशल कॉफी बनाकर पी सकते हैं। आईएमसी में प्रदर्शित कॉफी मास्टर मशीन का कॉफी बनाने का तरीका अलग होता है। यह स्मार्ट कॉफी मशीन कॉफी के पैकेट पर बने बार कोड के जरिए रेसिपी को समझती है।
POSTED BY : KRITIKA