आईआईटी मद्रास ने बनाई खास व्हीलचेयर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने फीनिक्स मेडिकल सिस्टम्स के साथ मिलकर देश की पहली स्वदेशी तौर पर डिजाइन की गई व्हीलचेयर लॉन्च की है। इसकी सहायता से अब दिव्यांग या अन्य असहाय लोग बिना किसी मदद के ना सिर्फ खड़े हो सकेंगे, बल्कि वह चलफिर भी सकेंगे।
आपको बता दे इस स्टैंडिंग व्हीलचेयर को आईआईटी मद्रास के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर सुजाता श्रीनिवासन के नेतृत्व में टीटीके सेंटर फॉर रिहैबिलिटेशन रिसर्च एंड डिवाइस डेवलपमेंट ने डिजाइन और विकसित किया है।
POSTED BY
RANJANA