आईआईटी-कानपुर ने बनाई फोल्डेबल सीढ़ी
आईआईटी-कानपुर की एक टीम ने भारतीय रेलवे की बोगी के लिए फोल्ड होने वाली सीढ़ी बनाई है। ये सीढ़ियां यात्रियों को आसानी से मिडिल और अपर बर्थ तक पहुंचने में सहायता करेंगी। बता दे सीढ़ी में 3 फोल्डेबल स्टेप हैं जो लॉक और अनलॉक हो सकते हैं। सीढ़ियां कम जगह लें इसके लिए इन्हें आड़ा-तिरछा लगाया गया है। सीढ़ी पर पैर रखने के लिए पहली और दूसरी बर्थ के बीच तीन पाए लगाए गए हैं, चूँकि अपर बर्थ तक पहुंचने के लिए एक पाया दिया गया है।
POSTED BY
RANJANA