आइसोलेशन में रखे गए लोगों की निगरानी करेगा:’जिओ फेंसिंग’
आइसोलेशन में रखे गए कोरोना वायरस से संक्रमित संशयात्मक व्यक्ति के लिए घर से बाहर निकला सरल नहीं होगा। ऐसे संदिग्धों का सात से अधिक राज्यों में ‘जिओ फेंसिंग’ कर दिया गया है। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति अपने आइसोलेशन की जगह से दूर जाएगा तो उसकी चौकसी में लगी एजेंसियां सावधान हो जाएगी। इस दौरान सूचना व प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सात राज्यों से अधिक में आइसोलेशन में रखे गए कोरोना वायरस के संदिग्धों पर निगरानी रखने के लिए ‘जिओ फेंसिंग’ का उपयोग किया जा रहा है।
रविशंकर प्रसाद के मुताबिक, ‘जिओ फेंसिंग’ मे व्यक्ति पर निगरानी रखने के लिए मोबाइल के तीन टॉवर के डाटा का उपयोग किया जाता है। यह किसी व्यक्ति के 100 मीटर तक दायरे तक चौकसी रख सकता है। जैसे व्यक्ति अपने आइसोलेशन के स्थान से 100 मीटर दूर जाता है, उसे ‘जिओ फेंसिंग’ का उल्लंघन माना जाता है। उन्होंने कहा कि भारत में विदेश से आए या फिर किसी कोरोना से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लाखों लोगों को घर पर आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। ‘जिओ फेंसिंग’ ने इसे पूर्ण रूप से सफल कर दिया है।
RANJANA