आइसीएमआर ने कोरोना की जांच के लिए एंटीबाडी परीक्षण को दी मंजूरी
भारत में कोरोना के मामलों की बढ़ोत्तरी को देखते हुए बड़े स्तर पर जांच अभियान को स्वीकृति दे दी गई है। इस दौरान भारतीय चिकित्सा शोध परिषद ने कई और लैब को कोरोना की पहचान के लिए प्राधिकृत कर दिया है। इसके साथ ही आइसीएमआर ने रक्त सेम्पलों से एंटीबाडी परीक्षण को भी मंजूरी दे दी है। अब
जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और परमाणु अनुसंधान विभाग की लैब में भी कोरोना के नमूनों की जांच हो सकेगी।
आइसीएमआर के एक उच्च अधिकारी ने जानकारी साझा की, कि इन संस्थाओं की लैब को कोविद-19 की जांच शुरू करने से पहले परिषद द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। इसी के साथ यह भी बताया कि यह वायरस बहुत ही घातक है। इसका नमूने कई स्तरों से होकर जांच के लिए पहुंचते हैं।
RANJANA