आइआइटी कानपुर में बना ऐसा बर्नर, LPG और PNG का खर्चा करेगा कम

आइआइटी कानपुर में एक ऐसा ज्वालक बनाया गया है, जो एलपीजी और पीएनजी की खपत आधी कर देगा। साथ ही इस बने इस ज्वालक के प्रयोग से फैक्ट्रियों में भी ईंधन की खपत आधी हो जाएगी। इसके प्रयोग से धुएं के रूप में निकलने वाली हानिकारक गैसों की मात्रा में भी कमी लाई जा सकती है। आपको बता दे ईंधन की बढ़ती खपत और कम उपलब्धता एक बड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए ईंधन का संरक्षण आवश्यक है।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *