आंध्र प्रदेश में 405 करोड़ के घोटाले का हुआ पर्दाफाश
आंध्र प्रदेश के प्रवर्तन विभाग ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 2014-19 के बीच 404.86 करोड़ रुपये के घोटाले को उजागर किया है। उस समय राज्य में तेलुगु देसम पार्टी की सरकार थी। सूत्रों के अनुसार, बीमा चिकित्सा सेवा के तीन निदेशकों-बी रवि कुमार, सीके रमेश कुमार और जी विजय कुमार को ईएसआइसी योजना लागू करने में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का अपराधी पाया गया है। इन तीन निदेशकों के अतिरिक्त पांच संयुक्त निदेशकों और कई अन्य कर्मचारियों को भी घोटाले का अपराधी पाया गया है।
RANJANA
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂