आंदोलन की भनक से सरकार व खुफिया विभाग में मचा तहलका
पुलिसकर्मियों की मांगों को लेकर सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ने की ध्वनि से सरकार व खुफिया विभाग में तहलका मचा है। आला अफसर आंदोलन दबाने में जुट गए। कई शहरों की क्राइम ब्रांच अलर्ट हुई है। आंदोलन की कमान संभालने वाले सिपाहियों को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी। उनके फेसबुक, टि्वटर, वाट्सएप अकाउंट्स की छानबीन की और इंदौर सहित भिंड, जबलपुर, उज्जैन के चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के सैकड़ों सिपाहियों ने पिछले दिनों गृह जिला पोस्टिंग, आवास भत्ता, साइकिल भत्ता, पे-ग्रेड को लेकर मांगें शुरू कर दी थीं। कुछ सिपाहियों ने वाट्सएप पर ग्रुप बना लिए व फेसबुक, टि्वटर पर कमेंट्स पोस्ट कर दिए।
POSTED BY
RANJANA