आंतरिक सुरक्षा की बैठक में शाह और NSA डोभाल मौजूद
दिल्ली में गृह मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा पर एक उच्चस्तरीय बैठक चल रही है वहीँ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव ए के भल्ला के अलावा खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी शामिल हैं. इस मीटिंग में गृह मंत्री देश की आंतरिक सुरक्षा पर अधिकारियों से ताजा अपडेट ले रहे हैं. साथ ही कश्मीर की स्थिति पर चर्चा चल रही है.
पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. सोमवार को बालाकोट में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया.पाकिस्तान के साथ बिगड़ते और तनावपूर्ण रिश्तों के बीच दिल्ली में गृह मंत्रालय की यह उच्च स्तरीय बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 8 अक्टूबर को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन और उसके पीछे स्थित मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का धमकी पत्र मिलने की पुष्टि की है. गृह मंत्रालय की बैठक में सुरक्षा से जुड़े इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है.