केडी अस्पताल में भर्ती हुए अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती हुए एक माइनर सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी. अमित शाह इलाज के बाद घर चले गए हैं
सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह 9 बजे गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती हुए थे वहां पर डॉक्टरों ने एक माइनर सर्जरी की है. शाह की सर्जरी किस कारण से हुई है इस बात की अभी जानकारी नहीं दी गई है. लगभग साढ़े 12 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद अमित शाह घर के लिए रवाना हो गए.
अमित शाह ने तीन सितम्बर को नॉर्थ ब्लॉक में जम्मू-कश्मीर और लदाख के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा सभी सरपंचों और पंचों को दो लाख रुपये का जीवन बीमा देने की घोषणा की है. इस बैठक में अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार और कश्मीर डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहे.