अशरफ गनी ने तालिबानी कैदियों की रिहाई पर किए हस्ताक्षर

अफगानिस्‍तान सरकार के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने सभी तालिबानी कैदियों की रिहाई पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं। तालिबान के साथ अफगानिस्‍तान सरकार के बातचीत शुरू करने से पहले उनके इस आदेश को सदभावना की कार्यवाही माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्‍तान की सरकार आदेश के तहत बायोमैट्रिक प्रोसेस के बाद सभी 5000 तालिबानी लड़ाकों को रिहा कर देगी। वही, इनकी रिहाई को लेकर एक रोड़मैप भी तैयार कर लिया गया है।

इसी दौरान अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन तालिबानी लड़ाकों की वापसी और उनके सरकार की तरफ बढ़ते कदमों को संकटपूर्ण सहमति मान रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, संयुक्‍त राष्‍ट्र में अफगान महिलाओं के हकों पर अमेरिका-तालिबान समझौते को वहां की महिलाओं के लिए अहितकर माना है।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *