अल्फाबेट कंपनी के बने सीईओ: सुंदर पिचई
गूगल के को-फाउंडर्स लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने अल्फाबेट कंपनी के मार्ग दर्शन की भूमिका से हटने की घोषणा की है। गूगल के भारतीय-अमेरिकी मूल के सीईओ सुंदर पिचई अब अल्फाबेट कंपनी का कार्यभार संभालेंगे। बता दे कि करीब 21 वर्ष बाद लैरी पेज ने कंपनी का CEO पद छोड़ा है। इस बदलाव को लेकर पिचई ने बयान दिया है कि इससे कंपनी के काम इत्यादि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
POSTED BY
RANJANA