अलीबाबा ने सिंगल डे सेल के पहले डेढ़ घंटे में बेच 1.15 लाख करोड़ रुपयों का सामान
चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने 24 घंटे के मेगा शॉपिंग सिंगल डे सेल के पहले डेढ़ घंटे में 1.15 लाख करोड़ रुपये का सामान बेच दिया. वहीं कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल डेल सेल के पहले 9 घंटे में उसने कुल 1.60 लाख करोड़ रुपये की बिक्री की है.
बता दे यह शॉपिंग फेस्टिवल हर साल 11 नवंबर को आयोजित किया जाता है. ऐसा इसलिए कि 11/11 में चार 1 आते हैं, जो चार सिंगल दर्शाता है. इस साल की सिंगल डे सेल में 78 देशों और क्षेत्रों से 22 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल ब्रांड शामिल हुए. पिछले साल इस सेल में 2.19 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई हुई थी.
POSTED BY
RANJANA