अलीबाबा की सिंगल्स डे सेल ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड
चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की सिंगल्स डे सेल में लॉरियल और नेस्ले के प्रोडक्ट की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है जिसमे 1000 में से 15 ब्रांड्स ने 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। कंपनी की 24 घंटे की सालाना सेल रविवार रात शुरू हुई और सोमवार आधी रात खत्म हुई।
बता दे एक हजार करोड़ रुपए की बिक्री वाले ब्रांड्स में हुवावे, एपल, नाइकी, श्याओमी और यूनिक्विलो शामिल हैं। चीन के बाहर की कंपनियों की बिक्री में फूड सप्लीमेंट प्रोडक्ट प्रमुख रहे वहीँ मेकअप, डायपर और फेसवॉश की भी अच्छी मांग रही जिसके तहत 299 ब्रांड्स ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया। तो वही अलीबाबा की सिंगल्स डे सेल ने इस बार भी नया रिकॉर्ड बनाया है और यह अमेरिका की पिछले साल की ब्लैक फ्राइडे सेल के मुकाबले 6 गुना से भी ज्यादा है।
POSTED BY : KRITIKA