अलीगढ़ में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों से योगी आदित्यनाथ करेंगे संवाद
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों की राजनीति के कारण भले ही वहां पर पढ़ रहा कोई भी छात्र सीएम योगी आदित्यनाथ से शनिवार को भेंट करने में नहीं आया, लेकिन जिला प्रशासन ने अलीगढ़ के कई संस्थान में अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों को लखनऊ भेजा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर से 370 को हटाए जाने पर चर्चा के लिए छात्रों को बुलाया है।
आपको बता दे केंद्र सरकार अब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद वहां बेहतर माहौल बनाने में सरकार जुटी हैं। प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प जारी किया है। इसी नारे को लेकर अब चारो-तरफ अभियान चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उत्तर-प्रदेश में पढ़ाई करने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्रों से शनिवार को संवाद करेंगे।
इसी दौरान अलीगढ़ में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट की शिक्षा ले रहे कश्मीर के इन छात्रों का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पांच कालीदास मार्ग पर संवाद करेगा।