अलग बोडोलैंड की मांग हुई खत्म, शाह बोले, नॉर्थ ईस्ट में होगी शांति
केंद्र सरकार असम आधारित प्रतिबंधित उग्रवादी समूह, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है. अब समझौते के बाद इस संगठन की अलग बोडोलैंड राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की मांग नहीं करेगी. बता दे पिछले 27 सालों में ये तीसरा बोडो समझौता है.
अमित शाह ने समझौते पर साइन करने के बाद कहा कि इस समझौते से असम और वोडो का भविष्य बेहद उज्ज्वल होगा. साथ ही कहा, NDFB के 1550 लोग 130 हथियारों के साथ 30 जनवरी को सरेंडर करेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि आने वाले दिनों में उनके सारे वादे पूरे किए जाएंगे.
RANJANA