अरुद्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज
कर्नाटक के बेंगलुरु में सीएए के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी पर मचे घमासान के बीच नया तकरार खड़ा हो गया है। इसी दौरान बेंगलुरु पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार लिया है, जो अपने हाथ में दलित, कश्मीर और मुस्लिम मुक्ति लिखा बैनर लिए हुए थी। पाक समर्थित नारेबाजी के विरोध में एक हिंदूवादी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान यह घटना सामने आई। बता दे महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी अरुद्रा के खिलाफ विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने के आरोपी में आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
RANJANA