अरामको के आईपीओ के लिए सऊदी क्राउन प्रिंस ने दी हरी झंडी
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरामको के आईपीओ लॉन्चिंग के लिए अनुमति दे दी है जिसके लिए लोकल इन्वेस्टर्स से भी पर्याप्त सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, ताकी अच्छी-खासी संख्या में शेयरों की बिक्री हो सके। वहीँ सूत्रों के अनुसार, क्राउन प्रिंस ने यह निर्णय शुक्रवार को एक बैठक के दौरान लिया, जिसकी वे अध्यक्षता कर रहे थे और उम्मीद की जा रही है कि इसकी रविवार तक आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।
साथ ही बता दे साल 1970 में कपनी के राष्ट्रीयकरण के बाद यह पूरी सऊदी ऑयल इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा बदलाव होगा। वहीँ सऊदी अरब के स्वामित्व वाली इस तेल कंपनी का आईपीओ दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ होगा और सऊदी सरकार कंपनी की 5 फीसद हिस्सेदारी बेचना चाहती है।
बता दे कंपनी के शेयरों की कीमत 6.7 लाख करोड़ के करीब रहने का अनुमान है जो की सऊदी अरामको साल 2014 के अलीबाबा के 1.6 लाख करोड़ के आईपीओ का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
POSTED BY : KRITIKA