अरविंद केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक का बखान करते हैं: श्याम जाजू
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक का बखान करते हैं, लेकिन सीएम और उनके मंत्रियों के रिश्तेदार विदेश में इलाज कराते हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में न दवा मिलती और न डॉक्टर।
इस दौरान श्याम जाजू ने कहा, बीते पांच साल में ‘आप’ के गैर प्रदर्शन के कारण से दिल्ली की जनता परेशान और निराश है। वो भाजपा को एक मजबूत विकल्प के तौर पर देख रही है। भाजपा अपने विजन और मोदीजी के नेतृत्व में प्लान पूरा करेगी।
RANJANA