अरविंद केजरीवाल जैसा झूठा इंसान अपने 56 साल के जीवन में नहीं देखा: अमित शाह
अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा के लिए नजफगढ़ में सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसा झूठा अपने 56 साल के जीवन में इंसान नहीं देखा। केजरीवाल ने हमेशा बंगला और कार नहीं लेने की बात की, लेकिन उनके पास दोनों है।
शाह ने कहा, “ 8 फरवरी को जब आप वोट करेंगे तो आप यह मत सोचना कि आपका मत सिर्फ एक विधायक बनाएगा। एक-एक वोट कीमती है। आपके एक वोट से पूरे देश में यह संदेश जाना चाहिए कि दिल्ली की जनता शाहीन बाग के साथ है या भारत माता के बेटे के साथ। लोगों को नागरिकता कानून के खिलाफ केजरीवाल और कांग्रेस ने भड़काया। ये लोग कहते हैं कि मैं शाहीन बाग के साथ हूं। मैं फिर से केजरीवाल से पूछता हूं कि आप दिल्ली के लोगों को बताएं कि क्या आप शाहीन बाग के साथ है?”
RANJANA